बदले गए 4 बीआरसी, जुर्री को दोबारा मौका
बस्तर अपडेट/ दंतेवाड़ा
राज्य में सरकार बदलने के बाद अब दंतेवाड़ा जिले के चारों विकास खंडों में बीआरसी यानी खंड स्रोत समन्वयकों को बदल दिया गया है। स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था की मॉनिटरिंग, प्रशिक्षण में इस पद की अहम भूमिका मानी जाती है। इस क्रम में दंतेवाड़ा ब्लॉक में पूर्व बीआरसी टीआर जुर्री को फिर से यह कुर्सी मिल गई है, जबकि कटेकल्याण ब्लॉक में हीरालाल ओयामी, गीदम ब्लॉक में जितेंद्र चौहान, कुआकोंडा ब्लॉक में मेहतर राम कश्यप को पहली बार बीआरसी पद का दायित्व मिला है।