बस्तर अपडेट के बारे में

बस्तर अपडेट (bastarupdate.com) एक समाचार पोर्टल है। जिसके प्रबंध संम्पादक पत्रकार शैलेन्द्र ठाकुर हैं। शैलेन्द्र ठाकुर बीते दो दशक से ज्यादा समय से बस्तर संभाग में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। नवभारत, दैनिक भास्कर और राजस्थान पत्रिका अखबार में लंबे समय तक फील्ड रिपोर्टिंग का अनुभव रखते हैं। इसके अलावा रचनात्मक और ग्राउंड रिपोर्टिंग में लेखनी के साथ ही अपनी फ़ोटो पत्रकारिता के लिए भी जाने जाते हैं। संभाग स्तरीय पत्रकार अधिमान्यता समिति के सदस्य भी रह चुके हैं।

इस समाचार पोर्टल का उद्देश्य संभाग भर की राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक तथा सांस्कृतिक हलचलों से आपको रूबरू करवाना है।
अपनी राय व सुझाव अगर बस्तर अपडेट को देना चाहते हैं तो हमें ईमेल इस पते पर shailendra.418@gmail.com अवश्य कीजिए । आपकी सुझाव की प्रतीक्षा रहेगी। इसके अलावा पाठक अपनी खबरें हम से साझा करने के लिए भी दर्शाए ईमेल पर लिखें ।

bastarupdate.com