ग्राम पंचायतों में जल संवर्धन के बारे में प्राप्त कर रहे जानकारी
बस्तर अपडेट@ दंतेवाड़ा
आधुनिक कृषि और जल संवर्धन की तकनीक का अध्ययन करने दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी इन दिनों केरल दौरे पर हैं। इस दौरान वह जल समृद्धि मिशन अंतर्गत केरल के कट्टकडा जिले के कट्टकडा ब्लॉक में भूजल स्तर एवं जल संवर्धन का सभी ग्राम पंचायतों में जानकारी एकत्र करने एवं अध्ययन करने पहुचे हैं। कृषि प्रधान दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में इसका उपयोग कृषि के क्षेत्र में कैसे लाभदायक हो सकता है, इसकी संभावनायें तलाशने विधायक चैतराम अटामी प्रयासरत हैं। इस अध्ययन दौरे में जिले में कृषि व अनुषांगिक क्षेत्रों में कार्यरत टीम के सदस्य भी विधायक अटामी के साथ हैं।