नारायणपुर-बीजापुर के सरहदी इलाके में हुई मुठभेड़
बस्तर अपडेट @ दंतेवाड़ा
तीन जिलों की संयुक्त फोर्स और नक्सलियों के बीच 23 मई को माड़ इलाके में हुई मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए। पुलिस ने नक्सलियों के शव और हथियार बरामद कर लिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमेंटी के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले के डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के साथ एसटीएफ की टीमें संयुक्त नक्सल गश्त सर्च अभियान पर निकली थी। गुरुवार को सुबह 11 बजे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू की। जवानों ने भी मुस्तैदी से मोर्चा सम्भाला और दिन भर रुक रुक कर मुठभेड़ चलता रहा। रुक रुक कर मुठभेड़ जारी रही। दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के मुताबिक गोलीबारी थमने के बाद सर्चिंग में सर्च में 7 वर्दीधारी नक्सलियों के शव इतने ही हथियार बरामद हुए है और कई नक्सलियों के घायल होने की प्रबल संभावना है। विस्तृत जानकारी मुठभेड़ और फाइनल सर्च के बाद पृथक से दी जाएगी।