आए दिन चट्टान से टकरा रहे वाहन
बस्तर अपडेट.कॉम @ दंतेवाड़ा
गीदम-जगदलपुर मार्ग यानी एनएच-63 पर बास्तानार घाट में 2 अंधे मोड़ पर सर्वाधिक हादसे होते आ रहे हैं। जिनमें भारी मालवाहकों की संख्या ज्यादा रहती है। ये अंधे मोड़ बंजारिन माता मंदिर के पास और बास्तानार में फोर्स के कैम्प से करीब 1 किमी नीचे स्थित हैं। सीमा सड़क संगठन बीआरओ ने सड़क चौड़ीकरण करते वक्त बड़े किलेपाल से गीदम के बीच कई मोड़ व ढलान वाली सड़क को ठीक कर दिया था, लेकिन एक्सीडेंटल जोन बन चुके इन दोनों अंधे मोड़ को यथावत छोड़ दिया। अब भी पहाड़ी को काट कर इन दोनों डेंजर स्पॉट को ठीक किया जा सकता है, जिससे जान-माल के नुकसान को टालना सम्भव होगा, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। विभाग ने अब तक इसे लेकर कोई तकनीकी सर्वे या आकलन शुरू नहीं किया है। जनप्रतिनिधि भी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिससे हर साल दर्जनों हादसे होना जारी है।