सड़क बंद नहीं करने का नतीजा
बायपास-2 के निर्माण एजेंसी की लापरवाही
बस्तर अपडेट @ दंतेवाड़ा
निर्माणाधीन बायपास-2 सड़क में निर्माण एजेंसी की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोग व राहगीर भुगत रहे हैं। रविवार की रात इस मार्ग पर बालूद पड़ियार पदर पारा और पटेल पारा के बीच बाइक सवार युवक अंजित ठाकुर पिता विजय, निवासी पड़ियार पदर, पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके सिर व हाथ मे गंभीर चोटें आई हैं। रात करीब 9 बजे हुए हादसे के बाद बेहोशी की हालत में युवक रात भर घटना स्थल पर ही पड़ा रहा। सुबह काम करने पहुंचे जेसीबी ऑपरेटर ने घायल युवक को देखकर ग्रामीणों को सूचना दी।
इसके बाद युवक को जिला हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। इस मामले में निर्माण एजेंसी की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश व्याप्त है। सड़क पर निर्माण कार्य जारी रहने के बावजूद राहगीरों को रोकने के लिए सड़क के एक तरफ का रास्ता बंद ही नहीं किया गया था, जिसके चलते बाइक सवार युवक आगे बढ़कर गड्ढे में अनियंत्रित हो गया और उछलकर गड्ढे के दूसरी तरह बाइक समेत कई फीट दूर जा गिरा।
वहीं, दूसरी तरफ जब इस मामले में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियन्ता एसएल ठाकुर का पक्ष जानने के लिए संपर्क करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।