15 मिनट तक फंसा रहा काफिला
Bastar Update @ Dantewada
दंतेवाड़ा के आंवराभाटा में जिस रेल्वे फाटक के बार-बार बंद होने की त्रासदी को आम जन रोजाना झेलते आ रहे हैं, उसका प्रत्यक्ष अनुभव शुक्रवार को दंतेवाड़ा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी हुआ। बैलाडीला से विशाखापटनम जा रही ट्रेन के गुजरते वक्त करीब 15 मिनट तक फाटक बंद होने से उनका काफिला फंसा रहा।दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन उपरांत गीदम के लिए रवाना होते वक्त यह स्थिति निर्मित हुई। मार्च महीने में बैलाडीला से लौह अयस्क परिवहन का टारगेट पूरा करने रेल्वे ने माल गाड़ियों के फेरे बढ़ा दिए हैं।
इसके चक्कर में मुख्यमंत्री जावंगा गीदम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में देर से पहुंचे और उन्हें कार्यक्रम को संक्षिप्त कर जल्दी समाप्त करना पड़ा। हालांकि मुख्यमंत्री ने आंवराभाटा में बहुप्रतीक्षित रेल्वे ओवर ब्रिज के बारे में कोई घोषणा या जिक्र तक नहीं किया।