करोड़ों के भवन को निजी हाथों में देना दुर्भाग्यपूर्ण: तूलिका

निजी नर्सिंग कॉलेज को स्कूल भवन आबंटित करने पर जिपं अध्यक्ष ने जताया विरोध

Bastar Update @ Dantewada

कटेकल्याण ब्लॉक के ग्राम मोखपाल में बिना ग्राम पंचायत के अनुमति के करोड़ो की बिल्डिंग निजी हाथों में देने को लेकर विरोध के स्वर उठने लगे हैं। इस आदेश का विरोध पंचायत द्वारा किया पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। एक कार्यक्रम में भाग लेने मोखपाल पहुँची जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा को पंचायत के ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी दी। जिपं अध्यक्ष ने इस आदेश पर नाराजगी जाहिर की । साथ ही इस बात को लेकर उच्च अधिकारियों से पत्राचार करने की भी बात कही।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में डीएवी स्कूल के संचालन के लिए मोखपाल के नाकापारा में करोड़ो की लागत से बिल्डिंग का निर्माण कराया गया। निर्माण पूण होने के पश्चात बिना ग्राम पंचायत की अनुमति लिए विद्याभारती नर्सिंग कॉलेज को 30 साल की लीज पर भवन आबंटित कर दिया। नर्सिंग कॉलेज की जगह अगर स्कूल का संचालन किया जाता तो आसपास के पंचायतों में बच्चों को लंबी दूरी तय कर स्कूल जाने में आसानी होती। मोखपाल में स्कूल भवन का निर्माण इस कारण ही कराया गया था, क्योंकि वह पंचायत सेंटर पॉइंट पर स्थित है।

करोड़ों की लागत से बने इस स्कूल भवन को सिर्फ 48 बच्चों की पढ़ाई के लिए निजी हाथों में दे दिया गया।
तूलिका ने आगे कहा कि जब पंचायत के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर शांत करा दिया गया। प्रशासन का यह आदेश ग्राम पंचायत की शक्तियों के हनन की श्रेणी में आता है।

बिना पंचायत के सरपंच की अनुमति के भवन निजी हाथों में आबंटित करना समझ से परे है। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि जल्द में मोखपाल के ग्रामीणों के साथ वह कलेक्टर से मुलाकात करेंगी और ग्रामीणों का अधिकार उन्हें दिलाने का पूरा प्रयास करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुद की काबिलियत को पहचानना ही सफलता की पहली सीढ़ी – मीणा

नवोदय जीवन किसी तपस्या से कम नहीं नवोदय विद्यालय बारसूर के बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति विद्यालय का पैनल इंस्पेक्शन करने पहुंची टीम ड्रिल, सांस्कृतिक...