🌎 *भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर,सह प्रभारी नितिन नबीन एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय पहुंचे दंतेवाड़ा*
दंतेवाड़ा:-
भाजपा के दिग्गज नेता व छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर,नितिन नबीन एवं पवन साय सोमवार को दंतेवाड़ा पहुंचे। उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक लेकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। पत्रकारों से चर्चा करते हुए ओम माथुर ने कहा कि वे पहले भी दौरे पर आ चुके हैं । पार्टी ने पूरे चुनाव की तैयारी को दो हिस्से में बांटा है पॉलिटिकल और टेक्निकल। पूरे चुनाव में बूथ स्तर की तैयारी किस प्रकार की है, यह जानने एक कोर टीम की बैठक करने के लिए आए हैं। इसके जरिये संपूर्ण जानकारी ली जा रही है कि बूथ स्तर की हमारी शक्ति केंद्र की टीम सक्रिय है या नहीं, हमारी जिला की टीम सक्रिय है या नही । छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी माथुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत के आधार पर ही चुनाव लड़ती है। साल भर से माहौल देखते आ रहे हैं। कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है। आने वाला चुनाव हम भारी बहुमत से जीतेंगे।