चुनावी सरगर्मी तेज, पहुंचने लगे राष्ट्रीय स्तर के नेता
बस्तर अपडेट/ दंतेवाड़ा
विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान की तारीख करीब आते ही जिले में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी उम्मीदवार जहां अपने प्रचार अभियान में लग गए हैं, वहीं प्रचार और चुनावी रणनीति की समीक्षा करने पार्टियों के आला नेता भी पहुंचने लगे हैं।
इसी क्रम में भाजपा के छतीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर 30 अक्टूबर सोमवार को दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं। वे भाजपा जिला कार्यालय में चुनावी गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। माथुर के साथ प्रदेश सहप्रभारी नितिन नबीन,संगठन महामंत्री पवन साय भी आएंगे।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी खेमे में भी ऐसी ही हलचल रहेगी। अंशुल अविजीत राष्ट्रीय प्रवक्ता ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी भी 30 अक्टूबर को ही दंतेवाड़ा में मौजूद रहेंगे। चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।