विधानसभा निर्वाचन 2023
निर्वाचन क्षेत्र 88-दन्तेवाड़ा के लिये अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित
बस्तर अपडेट / दंतेवाड़ा
विधानसभा आम चुनाव में इस बार कमल फूल यानी भाजपा और हाथ यानी कांग्रेस को हाथी, गिलास, हल जोतता किसान, झाड़ू चुनाव चिह्न वाले उम्मीदवारों से जूझना पड़ेगा। दोनों ही प्रमुख दलों को कड़ी चुनौती देने वाली सीपीआई का प्रतीक चिन्ह हंसिया-बाली इस बार प्रचार-अभियान व ईवीएम पर नजर नहीं आएगा। राष्ट्रीय दल की मान्यता संबंधी पेंच फंसने के चलते इस बार सीपीआई उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर चुके भीमसेन मंडावी को पार्टी का अधिकृत चिह्न हंसिया-बाली आबंटित नहीं किया गया। इसकी जगह भीमसेन को कांच का गिलास चुनाव चिह्न मिला है। इसी तरह कोंटा विधानसभा सीट पर भी सीपीआई उम्मीदवार मनीष कुंजाम हंसिया-बाली चिह्न नहीं ले सके। उन्हें एयर कंडीशनर चिह्न मिला है। नए चिह्न को मतदाताओं के बीच पहुंचाना टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 88-दन्तेवाड़ा के निर्वाचन के लिये अभ्यर्थियों की नाम वापसी नियत तिथि के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर शिवनाथ बघेल ने निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किया है। जिसके तहत् मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में केशव नेताम बहुजन समाज पार्टी को हाथी, चैतराम अटामी भारतीय जनता पार्टी को कमल, छविन्द्र कर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, बल्लू राम भवानी आम आदमी पार्टी को झाड़ू, बेला तेलाम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) को हल जोतता किसान प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है। वहीं रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में भीमसेन मण्डावी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को कांच का गिलास, अमूलकर नाग निर्दलीय को माचिस की डिब्बी प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया है।