शुभ मुहूर्त में भाजपा व कांग्रेस ने रस्म अदायगी की,
कांग्रेस 19 को सीएम भूपेश बघेल और भाजपा 20 को केंद्रीय मंत्री रेणुका• संग शक्ति प्रदर्शन के साथ फिर से दाखिल करेंगे नामांकन
बस्तर अपडेट / दंतेवाड़ा
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत दंतेवाड़ा सभा सीट से भाजपा उम्मीदवार चैतराम अटामी, कांग्रेस उम्मीदवार छबिन्द्र कर्मा ने बुधवार को शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल किया। हालांकि यह नामांकन सिर्फ रस्म अदायगी के तौर पर जमा करवाए गए हैं।
शक्ति प्रदर्शन के साथ अगले दिनों में फिर से नाम निर्देशन पत्र की एक और प्रति जमा करवाई जाएगी। गुरुवार 19 अक्टूबर को कांग्रेस उम्मीदवार छबिन्द्र कर्मा के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहेंगे। वहीं, 20 अक्टूबर को भाजपा उम्मीदवार का नामांकन दाखिल करवाने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के मौजूद रहने की खबर है।
बहरहाल, बुधवार को कुल 4 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा किए गए, जिनमें कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया से भीमसेन मण्डावी पिता पाण्डुराम मण्डावी, निवासी सूरनार, आम आदमी पार्टी से बल्लु राम भवानी पिता स्व बुधराम भवानी, निवासी भोगाम भी शामिल हैं।