– नवरात्रि में माँ दंतेश्वरी के दर्शन भी करेंगे
Bastar Update / Dantewada
दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर छबिन्द्र कर्मा 19 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं दंतेवाड़ा मौजूद रहकर नामांकन दाखिला करवाएंगे। सीएम के आगमन की अधिकृत तौर पर पुष्टि नहीं की हुई है, लेकिन पार्टी उनके प्रवास की तैयारियों में जुट गई है। हालांकि चुनावी आचार संहिता के दायरे में रहकर ही शक्ति प्रदर्शन कर पाएंगे। दंतेवाड़ा में यह पहला मौका होगा जब राज्य के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सत्ता पक्ष के उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे। विधायक श्रीमती देवती कर्मा की जगह टिकट इस बार उनके पुत्र छबिन्द्र कर्मा को दी गई है। नवरात्रि पर्व के दौरान अपने इस प्रवास पर मुख्यमंत्री माँ दंतेश्वरी मन्दिर पहुंचकर दर्शन, पूजन भी करेंगे।