दंतेवाड़ा ब्रेकिंग न्यूज/ बस्तर अपडेट
भाजपा ने विधानसभा क्षेत्र स्तरीय चुनाव कार्यालय शुक्रवार को दंतेवाड़ा में शुरू कर दिया है। प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के मामले में सबसे अव्वल रहने वाली भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव दफ्तर की शुरुआत के मामले में भी बाजी मार ली है। हालांकि दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा अब तक नहीं की है। दूसरी सूची में इस सीट के उम्मीदवार का नाम घोषित होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
बहरहाल, चुनाव कार्यालय दंतेवाड़ा के चितालंका स्थित पार्टी कार्यालय में ही शुरू किया गया है। पार्टी जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी ने पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में इसका शुभारंभ किया।