भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर धर्मनगरी दंतेवाड़ा में धूमधाम रही

भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर धर्मनगरी दंतेवाड़ा में धूमधाम रही

भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर धर्मनगरी दंतेवाड़ा में धूमधाम रही ।स्थानीय ऑटो स्टैंड में जिले के ऑटो संघ प्रतिवर्ष की भांति धूमधाम से पूजा अर्चना कर भंडारा कराया ।देर शाम तक चले भंडारा प्रसाद बांटा गया ।

 दंतेवाड़ा। भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर धर्मनगरी दंतेवाड़ा में धूमधाम रही ।स्थानीय ऑटो स्टैंड में जिले के ऑटो संघ प्रतिवर्ष की भांति धूमधाम से पूजा अर्चना कर भंडारा कराया ।देर शाम तक चले भंडारा प्रसाद बांटा गया ।

सृष्टि के रचियता भगवान विश्वकर्मा के जयंती में लौहनगरी जाने वाले पर्यटकों के लिए सौगात की तरह होता है ।वर्ष में केवल एक दिन के लिए तीनो खदानों सहित आगुन्तक पर्यटकों के लिए प्रबंधन की ओर से वाहन सुविधा, पेयजल प्रसाद व्यवस्था की जाती है ।

लगभग 30 हजार लोग इस अवसर में खदान के साथ आकाश नगर का दर्शन कर गदगद होते हैं ।छोटे बड़े व्यापारियों के लिए यह लाभ का मौका विश्वकर्मा भगवान की जयंती पर उपहार स्वरूप मिलता है ।

बीते 2 दिनों से बाहर से आने वाले सैलानियों के वजह से दंतेवाड़ा में बड़ी चहल पहल है ।बाजार में भीड़ देखी जा रही है धार्मिक उत्सव का यह दौर अभी थमने वाला नहीं हैं बल्कि 2 दिनों में गणपति बप्पा मोरिया विराजमान होंगे जिसकी तैयारियों में भक्तगण जुटे हैं ।

भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर धर्मनगरी दंतेवाड़ा में धूमधाम रही ।स्थानीय ऑटो स्टैंड में जिले के ऑटो संघ प्रतिवर्ष की भांति धूमधाम से पूजा अर्चना कर भंडारा कराया ।देर शाम तक चले भंडारा प्रसाद बांटा गया ।

सृष्टि के रचियता भगवान विश्वकर्मा के जयंती में लौहनगरी जाने वाले पर्यटकों के लिए सौगात की तरह होता है ।वर्ष में केवल एक दिन के लिए तीनो खदानों सहित आगुन्तक पर्यटकों के लिए प्रबंधन की ओर से वाहन सुविधा, पेयजल प्रसाद व्यवस्था की जाती है ।

लगभग 30 हजार लोग इस अवसर में खदान के साथ आकाश नगर का दर्शन कर गदगद होते हैं ।छोटे बड़े व्यापारियों के लिए यह लाभ का मौका विश्वकर्मा भगवान की जयंती पर उपहार स्वरूप मिलता है ।बीते 2 दिनों से बाहर से आने वाले सैलानियों के वजह से दंतेवाड़ा में बड़ी चहल पहल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *