अरनपुर के जंगल से 5 नक्सली गिरफ्तार

सीएएफ के गश्ती दल को मिली कामयाबी

Bastar Update/ दंतेवाड़ा
नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस ने अरनपुर थाना क्षेत्र से 1 इनामी समेत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव राय ने प्रेस वार्ता में यह खुलासा करते बताया कि पोटाली कैम्प से 15 बटालियन सीएएफ(छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) का बल ग्राम नीलावाया के जंगल की ओर निकला था। नीलावाया मिलकनपारा के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर कुछ संदिग्ध व्यक्ति भागने व छिपने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये 5 संदिग्ध व्यक्तियों थाना अरनपुर लाकर पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः आयता कोर्राम पिता पोज्जा उर्फ हड़मा कोर्राम, पंचायत मिलिशिया कमाण्डर, मासा मडकाम पिता भीमा मडकाम, संघम सदस्य, देवा हेमला पिता हुंगा हेमला, देवा कोवासी पिता कोसा, डीएकेएमएस सदस्य व भीमा हेमला पिता नंगा हेमला, निवासी नीलावाया मिलकनपारा थाना अरनपुर जिला दन्तेवाड़ा नीलावाया पंचायत जनताना सरकार सदस्य के पद पर कार्य करना बताये। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। गिरफ्तार नक्सली आयता के विरूद्ध ग्राम नीलावाया चौक के पास आईईडी लगाने की घटना में शामिल रहने, ग्राम माडेंदा के पास हाईवा वाहन को तोडफोड कर आगजनी करने की घटना, डीआरजी में कार्यरत गोपनीय सैनिक निवासी नीलावाया पटेलपारा के घर में लूटपाट करने, माडवी भीमा, वेट्टी बंजरग पोटाली धुरवापारा का गला घोटकर हत्या करने की घटना में शामिल रहने, पोटाली बाजार पारा के पास आईईडी विस्फोट कर फायरिंग करने, हरेन्द्र कोर्राम निवासी नीलावाया पटेलपारा को डंडे एवं बन्दूक से मारकर हत्या करने की घटना, करकापारा, गुट्टापारा एवं नहाडी में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के मामले में अरनपुर थाना में अपराध दर्ज है। इसी तरह अन्य 4 आरोपियों के खिलाफ इन मामलों में जुर्म पंजीबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *